महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shivsena) विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी को पार्टी के बागी खेमे के नेता एकनाथ शिंदे ने जारी किया है. बता दें कि इस चिट्ठी में विधायक शिरसाट ने अपनी नाराजगी की वजहों को बताया है. इस बीच महाराष्ट्र का राजनीतिक रंग हर घंटे बदलता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना में दरार बढ़ती जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक अब सीएम ठाकरे के खेमे में हैं. ऐसे में पार्टी में खलबली मची हुई है. वहीं अब ये चिट्ठी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.